
अगस्त का महीना खत्म होने को है, लेकिन मॉनसून का असर अभी भी पूरे देश में महसूस किया जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 30 अगस्त का दिन कई राज्यों के लिए बारिश और बदलते मौसम का संकेत लेकर आया है. उत्तर भारत के बड़े हिस्सों- दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में झमाझम बारिश की संभावना है, जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बादल जमकर बरस सकते हैं.
इस बीच, पूर्वोत्तर भारत से लेकर कोंकण और कर्नाटक के तटीय इलाकों तक बारिश की गतिविधि बनी रहेगी. लगातार हो रही बारिश से जहां कुछ राज्यों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी, वहीं कई जगहों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार
दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बारिश के कारण राजधानी में मौसम सुहावना तो होगा, लेकिन ट्रैफिक और दैनिक जनजीवन पर असर पड़ सकता है.
पिछले कुछ दिनों से लगातार बनी उमस और गर्मी से राहत मिलेगी. छतरपुर, द्वारका, पालम, वसंत कुंज और आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है. विभाग ने साफ कहा है कि बारिश के चलते लोगों को अपनी यात्रा योजनाएं सोच-समझकर बनानी चाहिए और जलभराव वाले इलाकों से बचना चाहिए.
यूपी में आज झमाझम बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश में मॉनसून का असर आज भी साफ दिखेगा. लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, गोंडा, बरेली और कानपुर जैसे बड़े शहरों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने का खतरा है.
ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरने की घटनाओं की संभावना को देखते हुए किसानों और आम नागरिकों को खुले में काम न करने की सलाह दी गई है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगस्त के आखिर और सितंबर की शुरुआत में पश्चिमी यूपी में मूसलाधार बारिश का दौर बना रहेगा, जो खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
बिहार में फिर बरसेंगे बादल
बिहार में भी आज मौसम का मिज़ाज बदला हुआ रहेगा. पटना, गया, दरभंगा और भागलपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. दिन का अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि वे घर से निकलते समय छाता या रेनकोट जरूर रखें और जलभराव वाले निचले इलाकों में जाने से बचें.
पिछले हफ्ते हुई बारिश से पहले ही कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. अगर आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहती है तो स्थिति और बिगड़ सकती है. 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है.
राजस्थान में बारिश और साफ मौसम का मिला-जुला असर
राजस्थान में मौसम दो हिस्सों में बंटा हुआ नजर आ रहा है. पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर और अलवर जैसे जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान, खासकर जैसलमेर और बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ दिखाई देगा. जयपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. विभाग ने यहां बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में काम करते समय एहतियात बरतें और मौसम की ताजा जानकारी लेते रहें.
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधियां
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में मौसम का मिज़ाज और बदल सकता है.
-
विदर्भ, मराठवाड़ा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
-
गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, मिज़ोरम, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बौछारें देखने को मिल सकती हैं.
-
पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
-
वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, दक्षिण तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, राजस्थान और लद्दाख में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.
Share your comments