भारत में पिछले कुछ दिनों से चल रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग मानसून की बारिश की तरफ अपनी नजर टिकाए हैं. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, भारत के कई राज्यों में अब हीटवेव (heatwave) की हवा से राहत की सांस मिलेगी.
IMD का कहना है कि, आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसी स्थिति में अब लोगों को भीषण लू से निजात मिलने वाली है.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)
दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को भीषण गर्मी पड़ी, जहां दिल्ली के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और इससे अधिक दर्ज किया गया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले दो दिन तक दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. साथ ही प्री-मानसून गतिविधि 16 जून तक बढ़ने की उम्मीद है. अगर हम दिल्ली के तापमान (Delhi temperature) की बात करें, तो यह अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान सात से 8 डिग्री कम होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 43 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी बारिश (It will rain in these states)
मौसम विभाग के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, यूपी, राजस्थान और झारखंड राज्यों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें, तो कल यानी 15 जून और 16 जून 2022 को भी भारत के इन राज्यों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही ठंडी हवाएं चलने की भी आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश, तो कहीं हीटवेव का कहर, जानें अपने शहर का हाल
भारत के इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान (Temperature will increase in these states of India)
अगर हम भारत के अन्य राज्यों की बात करें, तो तापमान बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, गाजियाबाद और पटना में न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
Share your comments