जुलाई माह शुरु होने बस एक ही दिन बचा है. लेकिन अभी तक देश के विभिन्न शहरों में बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है. देखा जाए तो भारत की राजधानी दिल्ली और अन्य कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से लोगों की दिक्कतें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. कई स्थानों पर तो जलभराव की स्थिति के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है. बता दें कि मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है.
दिल्ली में 4 जुलाई तक होगी बारिश
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते दिल्ली का मौसम ठंडा बना हुआ है. देखा जाए तो रात के समय दिल्लीवासियों को पंखा चलाने के साथ-साथ चादर भी ओड़नी पड़ रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बारिश का यह सिलसिला अभी 4 जुलाई तक जारी रह सकता है. अनुमान है कि इस दौरान दिल्ली में तेज हवाएं व बिजली कड़कने वाली बारिश होने की संभावना है.
मानसून की स्थिति
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के शेष हिस्से में अगले 2 दिनों के दौरान हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. 03 जुलाई तक उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान सहित मध्य भारत के विभिन्न इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में आज और अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.
अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्रों में बारिश होने की आंशका जताई गई है. इस दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही केरल और माहे, तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, रायलसीमा, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments