देश में अभी खरीफ का सीजन लगभग समाप्त होने वाला है, लेकिन मानसूनी बारिश ने कई इलाकों में आफत पैदा कर रखी है और लगातार हो रही बारिश ने देश के कई इलाकों में जनजीवन को भी काफी प्रभावित किया है. इस समय हो रही बारिश एक ओर किसानों के लिए खतरनाक है तो दूसरी ओर बीमारियां बढ़ाने में भी इसका काफी बढ़ा हाथ है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा है कि आज भी कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश होने का अंदेशा जताया है, हालांकि, दिल्ली में अभी कुछ हद तक हल्की धूप भी खिली हुई है, लेकिन बरसात होने की भी संभावना है. तापमान की बात की जाए, तो दिल्ली में 28 से 36 डीग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहने का अनुमान है.
उत्तराखंड, बिहार, झारखंड में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने मानसूनी बारिश को लेकर यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड में आज भी बारिश होने की संभावना जाताई है. इसके अलावा राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दूसरी ओर गुजरात और महाराष्ट्र में हल्की बारिश के बिजली चमकने की संभावना भी है.
ये भी पढ़ें: क्या एक बार फिर से दक्षिण-पश्चिम मानसून की होगी बारिश? इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
उड़ीसा में यलो अलर्ट जारी
यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड के अलावा उड़ीसा में मौसम विभाग ने तेज बारिश होने के चलते आज भी यलो अलर्ट जारी किया है.
ऊपरी इलाकों बर्फ बारी
भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल जैसे ऊपरी इलाकों में कहीं- कहीं पर बर्फ बारी हुई है जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. सर्दी के मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
दक्षिण के मौसम के हाल
मौसम विभाग ने उत्तर के भारत के राज्यों के साथ-साथ दक्षिण के राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है. उसका कहना है कि कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल और पूर्वोत्तर में भी हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments