भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने चक्रवाती तूफान ‘मेकुनू’ को लेकर महाराष्ट्र और गोवा के लिए चेतावनी जारी की है. एएनआई के मुताबिक भले ही यह तूफान भारत से दूर हो गया है लेकिन, अगले 24 घंटे में यह फिर मजबूत हो सकता है. ऐसे में गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस तूफान से मछुवारों को भी विशेष तौर पर सावधान रहने की सलाह दी गई है.
खबरों के मुताबिक अरब प्रायदीप के ओमान और यमन में मेकुनू ने भारी तबाही मचाई है. तेज हवा और भारी बारिश के चलते ओमान के सलालाह शहर का हवाईअड्डा कई घंटों के लिए बंद करना पड़ा था. इसके अलावा यहां से 40 लोगों के लापता होने जबकि हजारों मवेशियों के बाढ़ में बहने की खबरें भी आई हैं.
इस बीच मौसम विभाग ने देश में मानसून को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें एक बार फिर मानसून के तय वक्त से पहले दस्तक देने की उम्मीद जताई गई है. साथ ही कहा गया है कि अगले तीन से चार दिन के भीतर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अलावा बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से, रायलसीमा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ तटीय इलाकों में बारिश हो सकती है.
Share your comments