Weather Update: दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली के कुछ अलग-अलग हिस्सों में शाम के वक्त बूंदाबादी हुई. दिल्ली के शाहदरा, मोजपुर बाबरपुर, मयूर विहार के पास बूंदाबांदी हुई है. वहीं दिल्ली एनसीआर के कुछ भागों में भी बारिश हुई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहने की उम्मीद है. इसके साथ हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को बादल छाए रहने वाले हैं. वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. यहां पर अधिकतम 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना बनी हुई है.
साउथ से चलेंगी हवाएं
12 व 13 अगस्त को हल्की बूंदाबादी हो सकती है. इसके बाद 14 अगस्त को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यहां पर अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के आसपास रहेगा. 13 अगस्त को हल्की बारिश की संभावना है. लेकिन इसकी अवधि कम हो सकती है. इस दौरान हवाओं की गति सुबह 12 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास हो सकती है. सुबह के समय साउथ से हवाएं चलेंगी. इसकी गति 6 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब हो सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCD) के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम को 'संतोषजनक' श्रेणी में था. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’
101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
Share your comments