Weather Forecast: मौसम के मिजाज में हुआ बड़ा बदलाव, आज ऐसा रहेगा मौसम

रात का पारा गिरने की वजह से मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है, दिन के तापमान में भी गिरावट आ रही है. गौरतलब है कि मौसम विभाग पहले ही 5 अक्टूबर तक मॉनसून के वापस जाने की बात कह चुका है. वहीं आसमान में बादल छाया रहेगा, लेकिन बारिश की उम्मीद न के बराबर ही रहने के संभावना है. मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला अनवरत जारी है, कभी तापमान ऊपर चढ़ रहा है तो कभी पारा नीचे गिर रहा है. इसके वजह से मौसम में परिवर्तन बना हुआ है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ते हुए ओड़ीशा और इससे सटे भागों पर पहुँच गया गया है। इसके साथ ही एक चक्रवाती सिस्टम भी आगे बढ़ रहा है, जो समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी ऊपर है. ओडिशा के तटीय हिस्सों से तमिलनाडु के तटीय भागों तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. अरब सागर के मध्य पूर्वी हिस्सों पर महाराष्ट्र के तटों के पास भी एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के बाकी हिस्सों, तटीय कर्नाटक और कोंकण गोवा में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा का अनुमान है. तमिलनाडु, केरल और विदर्भ में हल्की वर्षा अपेक्षित है. जबकि देश के बाकी सभी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ बना रहेगा.
English Summary: Latest Weather Forecast: Big change in weather patterns, weather will be like this today
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments