भारतीय मौसम विभाग ने दूसरा अनुमान जारी कर दिया है। इस दौरान अनुमानों के मुताबिक यह दक्षिणी पश्चिमी मानसून देश के दक्षिणी एवं उत्तर-पूर्वी भाग में कुछ हल्का रह सकता है। लेकिन यह उत्तर-पश्चिम एवं मध्य भाग में सामान्य रहेगा। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब व हरियाणा जैसे राज्यों में मानसून सामान्य रहेगा।
यदि फसलों की बुवाई की बात करें तो इस मानसून की अच्छी बारिश से खरीफ सीजन की प्रमुख फसलें जैसे दलहन, तिलहन एवं धान की बुवाई ज्यादा निर्भर करती है। अच्छी बारिश से किसानों को ज्यादा बुवाई के लिए अनुकूल वातावरण मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि मॉनसून इस बार सामान्य रहने का आसार है। विभाग के अनुसार जुलाई में बारिश 101 फीसदी जबकि अगस्त में यह 94 फीसदी रहेगा। यह दोनों ही महीने बारिश के लिहाज से काफी अहम हैं। तो वहीं दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश के कुछ कम रहने से ज्यादा असर नहीं पड़ने के अनुमान लगाया जा रहा है क्यों कि उत्तर-पूर्वी मानसून पर इस क्षेत्र की ज्यादा निर्भरता रहती है।
Share your comments