
भारत में मानसून अपने अंतिम चरण में है. कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है, जबकि कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 26 सितंबर को पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई प्रमुख राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और बिहार में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. यहां लोगों को उमस भरी गर्मी और बढ़ते तापमान का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर के अंतिम दिनों तक देश में मौसम का यह असमान पैटर्न देखने को मिलेगा, जहां कुछ राज्यों में तेज बारिश होगी तो कुछ राज्यों में सूखे जैसे हालात बने रहेंगे. इस दौरान किसानों और आम जनता को मौसम के उतार-चढ़ाव से दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली का मौसम: गर्मी और उमस से नहीं मिलेगी राहत
दिल्ली और एनसीआर में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की कमी के कारण यहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
-
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
-
न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है. मानसून की विदाई से पहले दिल्ली में बारिश ‘गायब’ हो चुकी है, जिससे प्रदूषण और गर्मी दोनों का असर देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश का मौसम: सभी जिले ग्रीन जोन में
उत्तर प्रदेश में आज (26 सितंबर) बारिश का कोई अनुमान नहीं है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है, यानी कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. अगस्त महीने में यूपी में जमकर बारिश हुई थी, जिससे कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई थी. फिलहाल बारिश न होने से लोगों को तेज धूप और उमस झेलनी पड़ रही है. खासकर मैदानी जिलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. किसानों को भी इस मौसम में खेती-बाड़ी की गतिविधियों में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.
बिहार का मौसम: बादल छाएंगे, पर बारिश नहीं होगी
बिहार में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा और समस्तीपुर जैसे जिलों में गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी. कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं. बारिश न होने से खेतों में नमी की कमी की समस्या बढ़ सकती है.
सितंबर के शुरुआती दिनों में हुई हल्की बारिश से किसानों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब मौसम में बदलाव से फसलों पर असर पड़ सकता है.
उत्तराखंड का मौसम: ग्रीन जोन में पूरा राज्य
उत्तराखंड में आज किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य को ग्रीन जोन में रखा है. इसका अर्थ है कि कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.
-
पहाड़ी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
-
हालांकि, सुबह-शाम हल्की ठंडक और दिन में धूप देखने को मिलेगी.
बारिश न होने से पर्यटकों को यात्रा में सुविधा मिलेगी, लेकिन खेती के लिए यह मौसम थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में आज भारी बारिश की संभावना जताई है. पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के तटीय जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. गुजरात में भी कई हिस्सों में मानसून की विदाई से पहले अच्छी बरसात दर्ज होने की संभावना है. केरल में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की सक्रियता के कारण भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.
अगले 24 घंटे: किन राज्यों में होगी बारिश?
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं.
-
अंडमान-निकोबार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, वहीं कुछ इलाकों में भारी वर्षा भी संभव है.
-
छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगा के पश्चिमी भाग, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
-
उत्तर-पूर्व भारत, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है.
Share your comments