Weather Update: देश में मौसम का हाल लगातार बेहाल होते जा रहा है. कई राज्यों में भीषण शीत लहर चलने के कारण स्कूलों कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. वहीं, एक दर्जन से अधिक राज्यों में हल्की बारिश सहित बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही गरज चमक और बिजली गिरने का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है. IMD द्वारा अपनी पूर्वानुमान में स्पष्ट किया गया है कि देश में तीन सक्रिय सिस्टम के कारण कई क्षेत्रों में मध्यम बारिश-Cold wave की स्थिति और तीव्र होगी.
चक्रवाती हवा का क्षेत्र निर्मित होने के कारण चक्रवात का असर कई राज्यों पर देखने को मिलेगा. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं गंभीर शीत लहर का ऑरेंज रेट अलर्ट जारी किया गया है. कई स्थानों पर शीत दिवस घोषित किया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश और दक्षिण हरियाणा में लगातार मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आ रहे हैं. उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक घटा है. जबकि, कोहरे के चलते विजिबिलिटी लगभग जीरो हो गई है.
गंभीर शीतलहर का पूर्वानुमान जारी
राजधानी दिल्ली सहित हरियाणा पंजाब में तापमान शिमला और जम्मू कश्मीर से भी कम रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसके साथ ही स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है. वहीं कई जिलों में गंभीर शीतWeather Update: उत्तर भारत में कोहरे-कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट, चक्रवात के चलते कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानें इन राज्यों में भारी बारिश सहित
लहर का भी पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी तरह, दक्षिणी राज्य में तापमान सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है. हालांकि कुछ क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर चक्रवर्ती हवा का क्षेत्र निर्मित होने के कारण साइक्लोन की स्थिति बनती दिखाई दे रही है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
चक्रवात की स्थिति बनने के साथ ही भारी बारिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है. चक्रवात का क्षेत्र विकसित होने के साथ ही मध्य महाराष्ट्र, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, रॉयल सीमा क्षेत्र सहित तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मौसम की स्थिति बिगड़ सकती है.
IMD के डेली बुलेटिन के मुताबिक, मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान सहित मध्य महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट देखी जाएगी. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ 16 जनवरी को पश्चिम हिमालय क्षेत्र पर सक्रिय होगा. जिसका असर मध्य भारत के क्षेत्र सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, गिलगित सहित उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश पर देखा जा सकता है. इसके साथ इन क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि बादल जाने की वजह से कोहरे में कमी आएगी.
Share your comments