1. Home
  2. मौसम

Weather Update: इन 6 राज्यों में 29 मई तक आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

IMD के अनुसार, भारत के कई राज्यों में आज से लेकर 29 मई के बीच भारी बारिश, तेज हवाएं और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. दक्षिण, पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान बढ़ने के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.

लोकेश निरवाल
देश में फिर बदला मौसम, कई हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना (सांकेतिक तस्वीर)
देश में फिर बदला मौसम, कई हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना (सांकेतिक तस्वीर)
IMD Weather Forecast: पिछले कुछ दिनों से भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बीते कल से तेज धुप के चलते तापमान एक बार फिर से बढ़ गया है. ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 23 से 29 मई के बीच देश के 6 राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. दक्षिण भारत, पश्चिम भारत, उत्तर भारत, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अनुमान

IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में 29 मई तक आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में 24 से 27 मई तक अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 24 मई  को भारी बारिश और 25-26 को अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है.

इसके अलावा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी 29 मई के बीच तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होगी. गुजरात में भी 23 और 24 मई को 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक के साथ बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 से 27 मई तक भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

उत्तर भारत में ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी की चेतावनी

उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में 23 से 29 मई के दौरान तेज आंधी, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. 24 मई को उत्तराखंड और हिमाचल में ओलावृष्टि भी हो सकती है, जबकि राजस्थान में धूल भरी आंधी चल सकती है.

English Summary: IMD Weather Forecast Update Rain Alert thunderstorms and strong winds 29 May heavy rain warning Published on: 23 May 2025, 06:06 PM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News