दिल्ली ने इस साल 26 जनवरी पर जबरदस्त ठंड का सामना किया. बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और आने वाले चार दिनों में मौसम विभाग IMD ने ठंड, कोहरा, बादल और बारिश का मिला-जुला असर रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 26 से 29 जनवरी 2026 के बीच दिल्ली-NCR में मौसम कभी साफ तो कभी बादलों और बारिश से प्रभावित रहेगा.
27 जनवरी को बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना
27 जनवरी को दिल्ली-NCR के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दिन आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. IMD के अनुसार सुबह से दोपहर तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की मौसम विभाग ने आशंका जताई है.
दोपहर से रात तक भी हल्की बारिश और गरज-चमक के एक-दो दौर जारी रह सकते हैं. इस दिन अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा.
सुबह के समय हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से 12 किलोमीटर प्रति घंटे से कम गति से चलेंगी. दोपहर में हवाओं की दिशा पूर्व हो जाएगी और रफ्तार बढ़कर 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. शाम और रात में हवा की गति घटकर 10 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रह सकती है.
28 जनवरी बादल और धुंध का असर
28 जनवरी को दिल्ली-NCR में मौसम आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा. सुबह के समय हल्की से मध्यम धुंध छाई रहने की संभावना है. इस दिन तापमान करीबन 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
29 जनवरी दिल्ली/NCR के लिए मौसम का पूर्वानुमान
29 जनवरी को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. सुबह हल्की से मध्यम धुंध रहने की उम्मीद है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 17°C और 19°C और 08°C और 10°C के बीच रहने की संभावना है. IMD मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक (1.6°C से 3.0°C) और अधिकतम तापमान सामान्य से कम (-1.6°C से -3.0°C) रहने की चेतावनी दी है और IMD ने सुबह के समय, सतह पर चलने वाली हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 किमी प्रति घंटे तक की गति से चलने की संभावना के साथ दोपहर में, हवा की गति उत्तर-पश्चिम दिशा से बढ़कर 12 किमी प्रति घंटे और शाम, रात के दौरान, हवा की गति उत्तर-पश्चिम से घटकर 08 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की आशंका जताई है.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments