
देश के कई हिस्सों में हाल ही में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. बीते हफ्ते दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि पहाड़ी राज्यों में इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. हालांकि अब मौसम में बदलाव देखा जा रहा है और उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में आने वाले तीन दिनों (13 से 15 अक्टूबर) तक मौसम के शुष्क और साफ रहने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस दौरान अधिकतर राज्यों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा, जबकि रात के तापमान में गिरावट के संकेत हैं. वहीं पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. ऐसे में आइए देशभर के मौसम का हाल जानते हैं-
दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क, ठंड ने दी दस्तक
दिल्ली-एनसीआर में मानसून की विदाई के बाद अब मौसम साफ है और आसमान में धूप खिली हुई है. हालांकि, रात के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
खास बात यह है कि इस बार अक्तूबर में ही रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जो आमतौर पर नवंबर या दिसंबर में देखा जाता था. दिन में धूप के बावजूद सुबह और रात के समय हल्की गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है. दिवाली के बाद राजधानी में सर्दी और अधिक बढ़ने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में शुष्क मौसम
उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. इन राज्यों में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इन राज्यों में दिन के समय गर्मी थोड़ी महसूस हो सकती है, लेकिन सुबह और रात के समय मौसम सुहावना बना रहेगा.
पंजाब और हरियाणा में सर्दी की शुरुआत
पंजाब और हरियाणा में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. मानसून की वापसी के बाद इन इलाकों में भी अब मौसम शुष्क बना हुआ है और दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन रात के समय ठंड का अहसास बढ़ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड का असर और अधिक बढ़ सकता है. खेतों में काम करने वाले किसानों और सुबह सैर पर जाने वालों को अब हल्के ऊनी कपड़े पहनने की जरूरत महसूस हो रही है.
हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है. अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी भी हो सकती है. शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पर्यटकों के लिए यह मौसम आकर्षक हो सकता है, लेकिन स्थानीय लोगों के लिए ठंड का असर तेज़ी से बढ़ता जा रहा है.
केरल में जारी है भारी बारिश, अलर्ट जारी
दक्षिण भारत के केरल राज्य में मानसून का प्रभाव अभी भी बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 12 से 17 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. अगले कुछ दिनों में केरल के एक या दो क्षेत्रों में हर 24 घंटे में 7 से 11 सेंटीमीटर तक वर्षा हो सकती है. इसके चलते जलभराव और स्थानीय बाढ़ जैसी स्थितियों की आशंका भी जताई जा रही है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
Share your comments