होली के दिन मौसम का रंग भी बदल गया. दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में होली की शाम बूंदाबांदी हुई, जिसके चलते लोगों को बुधवार होली के दिन गर्मी से राहत मिली. ऐसे में चलिए जानते है कि आज देशभर में मौसम का हाल क्या रहने वाला है-
दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना
दिल्ली-एनसीआर में होली के दिन दोपहर बाद से ही घने बादल आसमान में देखने को मिले और तेज हवाएं चलने लगी. इसके बाद यहां कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. आज गुरुवार सुबह भी यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है. इसकी वजह से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली हुई है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 6 दिनों में दिल्लीवासियों पर गर्मी की मार पड़नी शुरू हो जायेगी. इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
उत्तराखंड में बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में अचानक होली की शाम मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस दौरान गंगोत्री धाम में बर्फबारी भी देखने को मिली. इसके बाद मार्च महीने में कड़ाके की ठंड का एहसास लोगों को होने लगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव नजर आने वाला है.
इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जारी
मौसम विभाग की मानें तो ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र बना दिखाई दे रहा है. साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंतरिक ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर निचले स्तर पर नजर आ रहा है. इसके कारण आज और कल पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः होली पर मौसम ने बदला रुख, चलेगी आंधी होगी बारिश
होली के दिन इन राज्यों में हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर के अलावा होली के दिन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली थी. उत्तर प्रेदश की राजधानी लखनऊ में होली की शाम हल्की बारिश होने की वजह से अभी भी मौसम सुहावना बना हुआ है.
Share your comments