
IMD Weather Forecast: मई के चौथे माह की शुरूआत के साथ भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. कहीं बारिश का पूर्वानुमान है, तो कहीं तपती गर्मी लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने 21 मई से लेकर 26 मई 2025 तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक, तेज़ हवाओं और धूल भरी आंधी की संभावना जताई है. आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?
कर्नाटक और दक्षिण भारत में भारी बारिश का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक के तटीय और घाटी क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. 21 मई को कर्नाटक के तटीय और घाटी क्षेत्रों में अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. तटीय कर्नाटक में 22, 25 और 26 मई को भी भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु के घाटी क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और यनाम में भारी बारिश हो सकती है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लाक्षद्वीप, गोवा और कोंकण क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चलेंगी.
पश्चिम और मध्य भारत में मौसम का हाल
आईएमडी के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात क्षेत्र में 21 से 26 मई के बीच भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का असर रहेगा. मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में 21 से 24 मई के बीच 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम राजस्थान में 21, 22 और 24 से 26 मई के बीच धूल भरी आंधी की संभावना है. हरियाणा के दक्षिण और पूर्व राजस्थान में हीट वेव के हालात बने रहेंगे.
पूर्वोत्तर भारत में बारिश का सिलसिला जारी
मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 21 से 26 मई तक भारी बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. 21 मई को असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने सिक्किम और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में 21 से 22 मई तक भारी बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई है.
उत्तर भारत में गरज-चमक और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी. 23 और 24 मई को उत्तराखंड में भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में 21 मई को धूल भरी आंधी आ सकती है.
समुद्री इलाकों में मछुआरों के लिए चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, कोंकण, गोवा, केरल, कर्नाटक तटों और लाक्षद्वीप के आसपास 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने के साथ 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक झोंके चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों को इन क्षेत्रों में समुद्र में ना जाने की सलाह दी है.
Share your comments