IMD Weather Forecast: मौसम ने बीते कल यानी की रविवार के दिन अचानक करवट ले ली है. दिल्ली -NCR समेत देश के कई राज्यों में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों तक भारत के विभिन्न हिस्सों में तापमान सामान्य था. वही, अचानक बारिश होने से ठंड में तेजी के साथ बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गरज व बिजली के साथ हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है.
IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल समेत अन्य कई राज्यों में 13 दिसंबर तक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं...
तापमान, शीतलहर और कोहरे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में बदलाव होने की संभावना नहीं है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वही, अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद 3-4 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.
शीत लहर की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 09-14 दिसंबर के दौरान पश्चिमी राजस्थान, 10-14 दिसंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान, 11-14 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक- पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में 10 दिसंबर तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के 11 दिसंबर तक सुबह और रात के समय घने कोहरा छाए रहने की संभावना है. हिमाचल में 12 दिसंबर तक घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की भी संभावना जताई गई है.
दिल्ली-NCR के मौसम का हाल
रविवार के दिन दिल्ली-NCR में बारिश होने से मौसम अचानक बदल गया है. दिल्ली/एनसीआर में मौसम का हाल पिछले 24 घंटे के दौरान ठंड बढ़ गई है. अनुमान है कि दिल्ली के कई स्थानों पर तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है. अनुमान है कि आज और आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
Share your comments