Today Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी के बाद दिल्ली-NCR में कल रात (5 जून) से मौसम का मिजाज बदल गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कल रात को दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई, जिसके चलते दिल्ली के बढ़ते तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है. IMD के मुताबिक, आज से लेकर 8 जून तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में आज और आने वाले कुछ दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में यहां जानें आज के मौसम का हाल-
दिल्ली के इन हिस्सों में आज होगी बारिश
जैसा कि आप जानते हैं कि दिल्ली में बीती कल रात को तेज आंधी के साथ बारिश होने से चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. वही, देखा जाए तो तेज आंधी चलने से दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित रहा है. दिल्ली में यमुना किनारे सटे इलाकों के आस-पास तेज आंधी चलने के पेड़ सड़कों पर गिर गए है.
IMD का कहना कि आज भी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है. अनुमान है कि आज नरेला, अलीपुर, लोनी, दादरी, ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ हवा चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 06 जून यानी की आज से लेकर 8 जून तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
UP में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. अनुमान है कि आज बड़ौत, बागपत, मोदीनगर, पिलखुवा, हापुड़, गुलौती, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू और अन्य कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है.
अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 06-10 जून के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और 06-07 जून के दौरान मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments