Weather Updates: मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. देखा जाए तो दिल्ली, हरियाणा और अन्य कई राज्यों में दिन के समय गर्म तेज हवाएं चल रही है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मध्य बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर खाड़ी की ओर आगे बढ़ रहा है. अनुमान है कि इन इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तापमान करीब 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
IMD के मुताबिक, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रात के समय गर्मी का असर काफी अधिक देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट/Heat Wave Alert जारी किया है. आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में गर्मी व लू का अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट/ Yellow Alert जारी किया गया है. इन दिनों तापमान तेजी से बढ़ रहा है. अनुमान है कि दिल्ली में अगले 7 दिनों तक गर्मी अपने चरम पर रहने वाली है.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 27-28 मई के दौरान केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, 27-30 मई के दौरान अंडमान, निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक बारिश होने की संभावना है. 29 और 30 मई, 2024 को केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अलर्ट है. इस दौरान उत्तराखंड में बिजली गिरने और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, (पश्चिम बंगाल), खेपुपारा (बांग्लादेश) से 110 किमी उत्तर पश्चिम, कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से 70 किमी उत्तर पूर्व और 30 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में तेज हवाएं चल सकती है.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से सटे गंगीय पश्चिम बंगाल के पूर्वी जिले दोपहर तक चरम बारिश की गतिविधि होने की संभावना है. 28 मई को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल के पूर्वी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, 28 मई को मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में लू का दौर जारी, केरल-तमिलनाडु में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम
अधिकतम तापमान का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 47-49°C के बीच रह सकता है. विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में 40- 44°C के बीच रह सकता है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तर प्रदेश में भी तापमान बढ़ सकता है. इन इलाकों में IMD ने लू का भी अलर्ट जारी किया है. वही, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों में आज तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री सेल्सियस ऊपर रह सकता है. जम्मू-कश्मीर, असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी तापमान अधिक बढ़ सकता है.
Share your comments