
Rain fall Update: उत्तर भारत समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज अचानक पूरी तरह बदल गया है. बीते 24 घंटो के दौरान देश के कई हिस्सों में गरज के साथ हुई बारिश ने जहां आम लोगों को तेज गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खासकर तैयार खड़ी गेहूं की फसल पर बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान का खतरा मंडरा रहा है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटे में बारिश जारी रहेगी. उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल, नागालैंड में भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है.
गेहूं की फसल को भारी नुकसान की आशंका
मार्च के अंत से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी और अप्रैल की शुरुआत में ही धूप तेज हो गई थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से देश के विभिन्न राज्यों में हुई तेज बारिश ने किसनों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में खेतों में कटाई को तैयार खड़ी गेहूं की फसल को यह बारिश काफी नुकसान पहुंचा सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी रहा तो उत्पादन पर असर पड़ सकता है.
आम और लीची को राहत
हालांकि आम और लीची की फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है. पेड़ों में फूल आने की प्रक्रिया में नमी लाभकारी होती है. किसानों को इन फलों से अच्छे उत्पादन की उम्मीद है.
मौसम विभाग की चेतावनी और सलाह
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने किसानों को आगाह किया है कि वे मौसम के पूर्वानुमान पर ध्यान दें और फसलों को सुरक्षित रखने के उपाय करें. गेहूं की कटाई में जल्दबाजी न करें और जहां संभव हो, फसल को ढककर रखें.
बदलते मौसम से लोगों को मिली राहत
तेज गर्मी से परेशान आम लोगों को बादल और बारिश ने थोड़ी राहत जरूर दी है. बुधवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहाना हो गया.
Share your comments