भारत के ज्यादातर राज्यों में अभी भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, 24 अक्टूबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, इसके अलावा कुछ राज्यों में तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मेघालय और नागालैंड में हल्की बारिश होने की आशंका जताई गई है. यह अभी अनुमान है कि पहाड़ी क्षेत्रों के इलाकों में आज बर्फबारी पड़ने से मैदानी इलाकों में ठंड का असर देखने को मिल सकता है. देखा जाए तो दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में ठंड में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं, उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर IMD ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि हवा की गति करीब 60 किमी प्रति घंटे हो सकती है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, आइए जानते हैं कि अगले 24 घंटे के दौरान देशभर में मौसम की गतिविधियां कैसी रहने की संभावना है-
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग की अपडेट के मुताबिक, 23 अक्टूबर को केरल में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा यह भी अनुमान है कि केरल के कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं, आज तमिलनाडु में गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मेघालय और अन्य कई राज्यों में आज बारिश होने की आशंका जताई गई है.
IMD के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से कई राज्यों में मौसम अधिक ठंड हो सकता है.
चक्रवाती तूफान के संबंध में मौसम की चेतावनी
मौसम विभाग ने पश्चिम मध्य और आसपास के इलाकों में आज चक्रवाती तूफान के संबंध में मौसम की चेतावनी जारी कर दी है. उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठने के साथ तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की गई है. अनुमान है कि हवा की गति करीब 40 से 60 किमी प्रति घंटे या फिर इससे भी कहीं अधिक हो सकती है.
IMD ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है कि 25 अक्टूबर तक दक्षिण पश्चिम अरब सागर के पास न जाए और जो लोग समुद्र मछली पकड़ने के लिए गए हैं, उन्हें जल्द ही तट पर लौटने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा महोत्सव के बीच कई राज्यों में होगी हल्की बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, यहां पढ़ें पूरा अपडेट
बारिश की चेतावनी
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अधिकांश स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा ओडिशा के तटीय जिले में 24 अक्टूबर, 2023 तक बारिश भारी होने की आशंका जताई गई है.
Share your comments