
Today’s Weather News: अप्रैल महीने की पहली तारिख से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. भारत में कहीं तापमान तेजी से बढ़ रहा है, तो कहीं अभी भी हल्की ठंड लोगों को महसूस हो रही है. लेकिन देखा जाए तो देश के कुछ राज्यों में बारिश होने से तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटे को दौरान केरल, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा, IMD ने कई राज्यों में लू का अलर्ट/ Heat Wave Alert जारी किया है. पश्चिमी भारत के कुछ इलाकों में तापमान में वृद्धि के साथ ही लू चलने की संभावना जताई गई है. वहीं, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर और मध्य भारत में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है.
बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत, मध्य भारत, महाराष्ट्र, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में 3 से 5 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में 3 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है. झारखंड में 4 अप्रैल, जबकि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 5 अप्रैल को ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
IMD द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज से लेकर 6 अप्रैल, 2025 तक केरल और माहे, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
तापमान और लू की चेतावनी
अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 6 दिनों में तापमान में 3-5°C की वृद्धि हो सकती है. पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों में 2-3°C तापमान बढ़ने की संभावना है. दक्षिण भारत में 3 दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद 2-3°C की बढ़ोतरी हो सकती है.
लू का प्रकोप
मौसम विभाग के अनुसार, सौराष्ट्र और कच्छ में 3 से 8 अप्रैल के बीच लू चल सकती है. पश्चिमी राजस्थान में 6 से 9 अप्रैल तक लू की संभावना है. गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में 7 से 9 अप्रैल के बीच लू का असर रहेगा. गुजरात और कोंकण-गोवा में 3 से 9 अप्रैल के बीच गर्मी और उमस बनी रहेगी.
Share your comments