Aaj Ka Mausam: बीते कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश लगातार हो रही है. दिल्ली-NCR में पिछले दो दिनो से हो रही भारी बारिश से अचानक मौसम ठंडा हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान देश के करीब 3 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट/ Orange Alert for Rain जारी किया गया है.
वही, मौसम विभाग ने लगभग 12 राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट/Yellow Alert जारी किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज और कल के मौसम का हाल/Tomorrow's Weather Forecast कैसा रहने वाला है.
इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आज बिहार, झारखंड, असम और मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
इन 12 राज्यों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, ईस्ट उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और तमिलनाडु में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि इन राज्यों में 18 सितंबर तक छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज केरल और माहे, लक्षद्वीप में व्यापक रूप से हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है.
कल का मौसम/Kal ka Mausam
रविवार 15 सितंबर के दिन दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा. अनुमान है कि छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाके, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. वही, उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
Share your comments