Aaj Ka Mausam: भारत में बीते कुछ दिनों से बारिश होने से मौसम ठंडा बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश से कई राज्यों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जगह-जगह पानी भरने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज और आने वाले कल के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दी है. अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान 4 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, देशभर के 14 राज्यों में आज छिटपुट बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में आइए आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आज हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश होने की संभावना है.
अगले 7 दिनों के दौरान असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. 17 सितंबर, 2024 तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. अनुमान है कि आज यानी 13 सितंबर को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. वही, अगर हम तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
कल के मौसम का हाल/Kal ka Mausam
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 सितंबर, 2024 को पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम और मेघालय, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि उत्तर बंगाल की खाड़ी के अधिकांश भागों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश, म्यांमार के तटों पर 30 किमी प्रति घंटे से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. जो बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
Share your comments