Aaj Mausam Kaisa Rahega:भारत से लगभग मानसून की विदाई हो गई है, लेकिन अब भी देश के कई राज्यों में कई दिनों से हल्की से भारी बारिश हो रही है. वहीं कुछ राज्यों में अभी भी गर्मी से लोगों की हालात खराब है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने देश के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज का मौसम कैसा रहने वाला है?
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत
मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, 3 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के विभिन्न इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 1, 2 और 4 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट से लेकर भारी वर्षा देखने को मिल सकती है. विभाग ने इस सप्ताह के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
आईएमडी के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और कर्नाटक में छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा हो सकती है. इस सप्ताह के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा और तेलंगाना में छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने 1 से 4 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और 1 से 3 अक्टूबर के दौरान केरल और माहे में छिटपुट से लेकर भारी वर्षा हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह के दौरान उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कोई बारिश हो सकती है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कुछ और हिस्सों तथा जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस जाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.
Share your comments