
Today’s Weather Update: देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है. कहीं तेज़ बारिश हो रही है तो कहीं उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट आ सकती है. मानसून सक्रिय है और इसके चलते पूर्व, मध्य और पश्चिमी भारत में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम की इस बदली हुई स्थिति का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ रहा है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. 10 जुलाई से 15 जुलाई तक कई राज्यों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. आइए जानते हैं आज का मौसम/Aaj ka Mausam कैसा रहेगा.
15 जुलाई तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 10 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में 10 से 15 जुलाई के बीच लगातार छिटपुट से भारी वर्षा होती रहेगी. इस क्षेत्र में गरज के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का हाल
IMD के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 10 से 15 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन राज्यों में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और गरज के साथ तेज हवाओं की संभावना भी बनी हुई है. इसके अलावा, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. 10 से 15 जुलाई के दौरान इन इलाकों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 9 से 15 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में 11 से 15 जुलाई तक और त्रिपुरा में 9 जुलाई को बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. तटीय कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में भी भारी बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों तक इन क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. केरल, माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रहेगा.
Share your comments