
IMD Weather Alert: अप्रैल का महीना खत्म होने में कुछ दिन शेष है. इस दौरान दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. IMD के मुताबिक देश के बाकी राज्यों में भी गर्मी चरम पर है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने उष्ण लहर (लू), गर्म रातें और गर्म व आर्द्र मौसम की चेतावनी अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि आज दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में दिन के समय तापमान/Temperature 43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इसके अलावा IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में लू चलने की संभावना है. आइए जानते हैं कि आज का देशभर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
अगले 3 दिनों तक दिल्ली-NCR में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज से लेकर अगले 3 दिनों तक यानी 28 अप्रैल, 2025 तक दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. साथ ही इस दौरान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हवाएं (गति 10-20 किमी प्रति घंटा) 30 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. अनुमान है कि सुबह और रात के समय दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. इसके अलावा आज हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ सकता है.
पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की/मध्यम बारिश हुई. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर; नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तमिलनाडु पुडुचेरी, कराईकल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश हुई.
आज इन राज्यों में होगी बारिश
अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान भी इन राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने पहली ही चेतावनी जारी कर दी है. वही मौसम विभाग ने 27 और 28 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों,गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश को आंधी-तूफान होने की संभावना जतायी है. साथ ही झारखंड,ओडिशा ओलावृष्टि की संभावना है.
लू से प्रभाव और सावधानियां
- तेज धूप और गर्मी के सीधे संपर्क से बचें.
- हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें.
- सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहनें .
- सिर को टोपी, कपड़े या छाते से ढककर रखें .
- धूप में निकलते समय पर्याप्त पानी पिए
- बच्चे, बुज़ुर्ग, और पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोग गर्मी से प्रभावित हो सकते हैं इसलिए ये लोग अपनी सेहत का अधिक ख्याल रखें.
लेखक : रवीना सिंह
Share your comments