भारत के विभिन्न राज्यों में बीते कुछ दिनों से हल्की से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. अनुमान है कि भारी बारिश का यह दौर जून महीने की आखरी तारिख तक रहने वाला है. ऐसे में IMD ने मौसम से जुड़ी भविष्यवाणी पहले ही जारी कर दी है.
दिल्ली का मौसम
बीते कल दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखी गई हैं. वहीं अगर हम आज की बात करें, तो IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में आज हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जाताई है. यह भी अनुमान है कि आज दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. वहीं सुबह के समय दिल्ली का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. दोपहर के समय यह तापमान 39 से 44 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. इसके अलावा IMD का पूर्वअनुमान है कि आज दिल्ली में हवाओं की रफ्तार 6-7KM/h तक हो सकती है.
मानसून की गतिविधियां
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तरी अरब सागर के कुछ हिस्सों की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिसके चलते गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के शेष हिस्सों में आज भारी बारिश देखने को मिल सकती है. असम, मेघालय, अरुणाचल और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने 30 जून तक जारी कर दी है. इसके अलावा इन इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.
अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
IMD के अनुसार, अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में आंधी और बिजली गिरने को लेकर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह जारी की गई है.
कोंकण और गोवा, गुजरात राज्य और मध्य के घाट क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है. बारिश का यह दौर अगले 5 दिनों तक बना रहने की पूरी संभावना है.
Share your comments