देशभर में बदलते मौसम ने एक बार फिर से अपना रंग बदला है. मार्च महीने की शुरुआत ही दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और बूंदाबांदी से हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया है.
जहां फरवरी महीने से ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया था तो वही अब मार्च महीने में मौसम सुहावना बना हुआ है. मार्च के शुरुआती दिनों में सुबह और शाम के वक्त मौसम में हल्की ठंडक बनी हुई है, जिससे बढ़ता तापमान परेशान नहीं कर रहा है. हालांकि, दिन ढलने के साथ ही कड़ी धूप में बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.
होली में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
इसी महीने होली का त्योहार है. होली में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में इस बीच सवाल है कि आखिरकार होली में मौसम कैसा रहेगा. क्या उस दिन बारिश होगी या फिर गर्मी से लोग परेशान होंगे? मौसम विभाग ने मार्च महीने के शुरुआत होते ही देश के कई राज्यों में गर्मी का अलर्ट जारी किया है. होली तक प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिलती रहेगी लेकिन होली के ठीक बाद मौसम में गर्माहट बढ़ जायेगी और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ 4 मार्च तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है, जिससे कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
आज के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दिन के समय आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है.
आज गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब के उत्तरी भागों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताये गए हैं. इसके साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः बारिश और तेज हवाओं ने बदला कई शहरों का मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी
वेदर एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कई इलाकों में बर्फबारी के साथ ही एक या दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
Share your comments