दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ है और यहां सुबह से ही झमाझम बारिश शुरु देखने को मिली. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश जारी है और यहां इसके साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर भारी चेतावनी जारी की है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह कई जगह जलभराव की समस्या हो गई है जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हो रही है. एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ दफ़तर आने-जाने वाले लोगों को बारिश की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की अनुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के दक्षिणी इलाके में आज भी भारी बारिश हो सकती है. वहीं इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
कृषि जागरण डेस्क
Share your comments