देश के कई हिस्सों में मॉनसूनी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश तक भारी बारिश देखने को मिल रही है. वहीँ दूसरी ओर दिल्ली के लोगों को तेज बारिश का इंतजार है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. तो चलिए जानते हैं कि मौसम विभाग का आपके राज्य के लिए क्या पूर्वानुमान है.
मध्य प्रदेश के 27 जिलों का भारी बारिश से बुरा हाल
मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है. राज्य के कुल 27 जिलों का हाल बेहाल हो गया है, यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आलम ये है कि 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं. कई गांवों को खाली करवाकर वहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है.
राज्य के लगभग सभी नदी-नाले उफान मार रहे हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 24 घटें में लगातार बारिश के पूर्वानुमान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रभावित जिलों का दौरा कर प्रशासन और अधिकारियों को सुरक्षा के हर मोर्चे पर निपटने के लिए निर्देश दिए हैं.
पहाड़ी राज्य में बाढ़ और बारिश का कहर
अगर बात पहाड़ी राज्यों की करें तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने हाहाकार मचा रखा है. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर बारिश का ये सिलसिला 24 अगस्त तक ऐसे ही जारी रहेगा. दोनों पहाड़ी राज्यों के कई शहरों में भारी बारिश के कारण हालात बदतर हो गए हैं. उत्तराखंड में तो बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है. वही इन घटनाओं में 13 लोग लापता हुए हैं और 12 लोग अभी भी घायल हैं.
ये भी पढ़ें- Weather Today: दिल्ली का गर्मी से बुरा हाल, MP-UP-राजस्थान समेत इन राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी
जानें, बाकी राज्यों के मौसम का हाल
झारखंड के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
तमिलनाडु और उससे सटे पुडुचेरी के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना है.
वहीं ओडिशा और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
पूर्वी और दक्षिण राजस्थान, गुजरात, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य महाराष्ट्र के कई स्थानों पर हल्की तो कई स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
Share your comments