सावन के दिनों में जहां देशभर के विभिन्न राज्यों में कांवड़ियों के लिए तैयारियां की जा रही हैं. कई राज्यों में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर टेन्ट व अन्य कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच बारिश ने इनकी परेशानी बढ़ा रखी है.
देखा जाए तो कुछ स्थान पर भारी बारिश होने के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है और साथ ही आम नागरिकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में IMD ने मौसम को लेकर आज की ताजा अपडेट जारी कर दी है.
दिल्ली में बारिश से गिरा तापमान
दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से हल्की से भारी बारिश हो रही है जिसका असर कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. जहां दिन के समय लोगों को गर्मी का एसहास हो रहा है तो वहीं रात के समय हल्की ठंड भी महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38-45 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. वहीं IMD का यह भी कहना है कि आज ज्यादातर क्षेत्रों में हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.
आज इन राज्यों में होगी बारिश की हलचल
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि भारत में जून महीने से ही कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश का सिलसिला अभी तक जारी है. अक्सर सावन के महीने में मानसून की बारिश देशवासियों को भीगाती है. ठीक इस माह भी ऐसा हो रहा है. लेकिन इस बार भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्सों में आज हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. यह भी अनुमान है कि अगले 2 दिनों तक बारिश के असार बने रहेंगे.
अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ के विभिन्न इलाकों में 9 जुलाई तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: है येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट, जानें मौसम विभाग इन्हें कब और क्यों करता है?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और अन्य कई राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
Share your comments