भारत के ज्यादातर राज्यों में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. बता दें कि दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में कल रात से ही हल्की से भारी बारिश हो रही है. आज सुबह भी कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज की मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट जारी कर दी है.
दिल्ली में झमाझम बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते दिल्ली के तापमान में तेजी से गिरावट हुई है. देखा जाए तो दिल्ली, नोएडा और हरियाणा में बारिश होने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ना शुरू हो गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. अनुमान है कि दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही आज दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है.
IMD के मुताबिक, 18 और 19 सितंबर को सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत में हल्की/मध्यम से लेकर तूफान के साथ बारिश होने की आशंका जताई है. आज और आने वाले कल यानी 18 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दक्षिण भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में छिटपुट भारी बारिश के साथ हल्की/मध्यम काफी व्यापक वर्षा हो सकती है. वहीं आज से 21 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट व भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा IMD ने 21 सितंबर, तक असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश की संभावना जताई है.
Share your comments