देशभर के कई राज्यों में मानसून सीजन की बारिश अभी भी जारी है, लेकिन जहां कई राज्यों के लिए बारिश उमस भरी गर्मी से राहत देने वाली है, तो वहीं कई राज्यों के लिए ये बारिश आफत बनकर बरस रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं मौसम विभाग (IMD) का ताजा पूर्वानुमान...
जानें, देशभर के मौसम का हाल
IMD के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन फिलहाल के मौसम की बात करें, तो दिल्ली-एनसीआर में कड़ी धूप निकलने से भीषण गर्मी जारी है. यहां आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
वहीं अगर बात उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम की करें, तो आज इन दोनों राज्यों के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ही कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की मानें, तो आज दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज बारिश की संभावना बन रही है.
इसके साथ ही IMD ने तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है. आलम ये है कि भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात के चलते यहां का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी यहां के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
अगर बात पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के मौसम की करें, तो यहां के कई क्षेत्रों में आज तेज बारिश के आसार हैं. इस दौरान राजधानी देहरादून में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Alert: राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश ने बरपाया कहर!
वहीं अगर बात राजस्थान के मौसम की करें, तो आज राजस्थान के कई जिलों में आज हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी जयपुर में इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने आने वाले कुछ दिनों के लिए उन राज्यों के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है, जिन राज्यों में तेज और भारी बारिश का दौर जारी है.
Share your comments