Delhi Weather Update: पिछले कई दिनों से दिल्ली के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद यहां फिर से गर्मी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों से दिल्ली में हल्की बारिश की आशंका है, जिससे दिल्ली वालों को गर्मी से काफी राहत मिल सकेगी. आज दिल्ली का तापमान अधिकतम 36 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस दौरान हवा की गति सात से नौ किमी प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है.
दिल्ली का बेहतर हुआ AQI
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 93 रहेगा. जो दिल्ली के रोजाना की तुलना में काफी बेहतर है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली की आबो हवा अगले चार से पांच दिनों तक काफी साफ रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 डिग्री से 35 डिग्री के बीच रहने की आशंका है और लखनऊ में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा की बात करें तो आज यहा हल्के बादल छाये रहेंगे और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: भारत के इन राज्यों में आज पड़ेगी बारिश की बौछारें, जानें अपने शहर का हाल
अन्य राज्यों का हाल
मौसम विभाग ने उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों में बारिश की आशंका जताई है और इन राज्यों को भारी बरसात की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट भी जारी कर दी है. इसके अलावा हिमाचल में हल्की बारिश के साथ तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.
Share your comments