Weather Forecast Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी शुक्रवार,14 जून 2024 को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. इस बारिश के बाद दिल्लीवासियों को तेज गर्मी से राहत भी मिल सकती है. आपको बता दें, आईएमडी के अनुसार, गुरुवार के दिन दिल्ली के आधिकारिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने 44.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया, जो सामान्य से लगभग 4.9 डिग्री अधिक रहा. इसके अलावा, नजफगढ़ मौसम केंद्र ने 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आधा जून बीत जाने के बाद भी भीषण गर्मी और लू प्रकोप जारी है.
हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अन्य केंद्रों से अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है, इनमें नरेला में 45.3 डिग्री, आया नगर में 46.4 डिग्री, रिज में 46.3 डिग्री और पालम में 45.8 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग ने दिल्ली में दिन के दौरान 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया और ह्यूमेडिटी रेंज 15 फीसद से 58 प्रतिशत के बीच रही. इसके अलावा, आईएमडी ने पूर्वानुमान में आंशिक रूप से आज दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ दोपहर और शाम के समय कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में मानसून पड़ा कमजोर, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट
बुधवार दिल्ली में दर्ज हुआ 44.7 डिग्री तापमान
आईएमडी ने दिल्ली के कुछ इलाकों में लू चलने के हालात और 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतन तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बता दें, आईएमडी ने बुधवार को कहा था कि, जून के अंत तक राजधानी नें मॉनसून की बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली में बुधवार के दिन अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा रहा.
भीषण लू का भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में मानसून आगे बढ़ने की संभवाना जताई है. विभाग ने कहा है कि, बिहार सेमत अन्य राज्यों में मानसून के आगमन से पहले ही कमजोर पड़ गया है. बता दें, आईएमडी ने देश के विभिन्न इलाकों में भीषण लू का भी अलर्ट जारी किया है.
Share your comments