IMD Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अब दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी और उनके आस-पास के इलाकों में ठंड की शुरुआत घने कोहरे और प्रदूषण के साथ हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली NCR समेत कई इलाकों में ठंड बढ़ने और घने कोहरे की छाए रहने की संभावना जताई है.
दरअसल पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और वहां से आ रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा के कई इलाकों में तापमान गिरा दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं आज मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
इन दिनों मौसम का हाल
मौसम में गिरावट के बीच शुक्रवार को दिल्ली-NCR में AQI 400 के पार दर्ज किया गया है. ऐसे में गुरुवार की सुबह अब तक की सबसे ठंडी सुबह मानी गई है. केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को दिल्ली की AQI 325 के पार रहा. वही, बुधवार को यह आंकड़ा 303 पर रहा. यानी 24 घंटों के अंदर ही तापमान में भारी कमी देखने को मिली है.
10 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यूपी के कुछ इलाकों मे यह तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल रहा है. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा है.
घने कोहरे अलर्ट जारी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी रहेगा. वही, इन दिनों पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
लेखक: नित्या दुबे
Share your comments