1. Home
  2. मौसम

दिल्ली-NCR में बढ़ने लगी ठंड, IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

IMD Weather Update: मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश और दिल्ली NCR समेत कई इलाको में ठंड के बढ़ने की संभावना जताई है. इस वजह से अगले कुछ दिन दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार में घने कोहरे का अलर्ट और तापमान में गिरावट देखने को मिलागी. तो चलिए जानते है इन दिनों मौसम का हाल क्या रहने वाला है?

KJ Staff
घने कोहरे का अलर्ट, सांकेतिक तस्वीर
घने कोहरे का अलर्ट, सांकेतिक तस्वीर

IMD Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अब दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी और उनके आस-पास के इलाकों में ठंड की शुरुआत घने कोहरे और प्रदूषण के साथ हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली NCR समेत कई इलाकों में ठंड बढ़ने और घने कोहरे की छाए रहने की संभावना जताई है.

दरअसल पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और वहां से आ रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा के कई इलाकों में तापमान गिरा दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं आज मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

इन दिनों मौसम का हाल

मौसम में गिरावट के बीच शुक्रवार को दिल्ली-NCR में AQI 400 के पार दर्ज किया गया है. ऐसे में गुरुवार की सुबह अब तक की सबसे ठंडी सुबह मानी गई है. केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को दिल्ली की AQI 325 के पार रहा. वही, बुधवार को यह आंकड़ा 303 पर रहा. यानी 24 घंटों के अंदर ही तापमान में भारी कमी देखने को मिली है.

10 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यूपी के कुछ इलाकों मे यह तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल रहा है. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा है.

घने कोहरे अलर्ट जारी

मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी रहेगा. वही, इन दिनों पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

लेखक: नित्या दुबे

English Summary: Delhi-ncr weather update news IMD issued alert of dense fog Published on: 29 November 2024, 03:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News