उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से सर्दी का कहर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, IMD के अनुसार, पंजाब के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच दिनों तक घने कोहरे व शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, यह भी अनुमान है कि 30 दिसंबर से देशभर के विभिन्न राज्यों में ठंड काफी अधिक बढ़ सकती है. देखा जाए तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं. ऐसे में आइए आज के मौसम का हाल विस्तार से जानते हैं-
दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, देश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. एक तरफ जहां उत्तर भारत ठंड की चपेट में हैं. वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश के चलते लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अनुमान है कि 30 दिसंबर तक उत्तर पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भारत में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. लेकिन वहीं, उत्तरी भागों के मौसम में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है. अगले 24 घंटे के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन, जानें आज कहां होगी बारिश
घने कोहरे का अलर्ट
IMD के मुताबिक, 29 दिसंबर तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, ओडिशा और उत्तराखंड में उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है.
Share your comments