Weather Forecast: नवंबर माह की शुरूआत हो गई है, लेकिन अभी तक ठंड पड़नी शुरू नहीं हुई है. वहीं, कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कई दिनों से सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का एहसास किया जा रहा है. दिल्ली में भी अब धीरे-धीरे तापमान गिरना शुरू हो गया है. देशभर में इस साल अच्छी बारिश के बाद जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है. लेकिन शुक्रवार को भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस साल अक्टूबर का महीना सबसे अधिक गर्म रहा है, साल 1901 के बाद अक्टूबर माह में इतना तापमान दर्ज किया गया है. ऐसे में विभाग ने नवंबर के पूरे में भी मौसम गर्म रहने की पूरी संभावना जताई है. आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में जानें, आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहने वाला है?
आज दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी में 19.05 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. दिल्ली में आज आसमान साफ रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर की आज 31.42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रह सकता है. इसके अलावा, कल दिल्ली में 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 25.71 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें : अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट!
दिल्ली में जहरीली हुई हवा
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है, ऐसे में लोगों को मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा, बच्चे, बुजुर्ग और सांस संबंधी समस्याएं वाले लोगों को अत्यंत जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने को कहा जा रहा है. दिल्ली में आज 300 से अधिक AQI दर्ज किया गया है, जो खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है. आपको बता दें, AQI जितना ज्यादा होगा, वायु प्रदूषण का स्तर और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होती जाती है.
पूरे हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
रविवार, 3 नवंबर 2024: अधिकतम तापमान 33.8°C, न्यूनतम तापमान 25.71°C, आसमान साफ रहेगा.
सोमवार, 4 नवंबर 2024: अधिकतम तापमान 33.78°C, न्यूनतम तापमान 26.25°C, आसमान साफ रहेगा.
मंगलवार, 5 नवंबर 2024: अधिकतम तापमान 33.13°C, न्यूनतम तापमान 25.57°C, आसमान साफ रहेगा.
बुधवार, 6 नवंबर 2024: अधिकतम तापमान 33.28°C, न्यूनतम तापमान 25.76°C, आसमान साफ रहेगा.
गुरुवार, 7 नवंबर 2024: अधिकतम तापमान 32.95°C, न्यूनतम तापमान 25.79°C, आसमान साफ रहेगा.
शुक्रवार, 8 नवंबर 2024: अधिकतम तापमान 32.8°C, न्यूनतम तापमान 25.86°C, आसमान साफ रहेगा.
Share your comments