1. Home
  2. मौसम

Cyclone Michaung: आंध्र प्रदेश में मिचौंग की तबाही, 8 लोगों की मौत, आज नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम बीच से टकराएगा तूफन

Cyclone Michaung: बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आज देश के दक्षिणी हिस्से में किनारों से टकराने वाला है. मौसम विभाग ने कहा कि 90 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.

बृजेश चौहान
आंध्र प्रदेश में मिचौंग की तबाही. (Image Source: PTI)
आंध्र प्रदेश में मिचौंग की तबाही. (Image Source: PTI)

Cyclone Michaung: बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आज दोपहर 1 बजे आंध्र प्रदेश के बापटला के पास नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच टकराएगा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साइक्लोन को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट है. राज्य सरकार ने तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाड़ा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है. इन 8 जिलों में NDRF और SDRF की 5-5 टीमें तैनात हैं. उधर तमिलनाडु में मंगलवार को बारिश में कमी आई. सोमवार का तूफान ने चेन्नई में काफी तबाही मचाई. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. सड़कों पर कारें तैरती नजर आईं. वहीं एयरपोर्ट पर हवाई जहाज भरे पानी में खड़ा रहा.

4 दिसंबर को मिचौंग ने तमिलनाडु में मचाई तबाही

साइक्लोन मिचौंग ने आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ने से पहले तमिलनाडु में काफी तबाही मचाई. रविवार 3 दिसंबर सुबह से चेन्नई में करीब 400-500 मिलीमीटर बारिश हुई. तमिलनाडु के वाटर सप्लाई मिनिस्टर के मुताबिक, चेन्नई में 70-80 साल में पहली बार ऐसी बारिश हुई। अब तक 5 लोगों की मौत हुई है. तूफान के कारण तमिलनाडु में तूफान के कारण तमिलनाडु में 204 ट्रेनें और 70 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में NDRF की 21 टीमें तैनात हैं. इसके अलावा कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी के जहाज और एयरक्राफ्ट को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है मिचौंग

मिचौंग तूफान नाम म्यांमार ने दिया है. इसका मतलब है ताकत और लचीलापन. मिचौंग, सितंबर 2021 में साइक्लोन गुलाब के बाद दो साल में तट को पार करने वाला पहला तूफान होगा. मिचौंग साइक्लोन साल 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है.

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

IMD ने आंध्र प्रदेश में बुधवार तक आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. तूफान के कारण 5 दिसंबर को स्कूल-कॉलेज बंद हैं. इसी तरह तूफान को देखते हुए पुडुचेरी, केरल, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भीअगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

English Summary: Cyclone Michaung 8 people died in Andhra Pradesh due to michaung will hit Nellore-Machilipatnam beach today Published on: 05 December 2023, 10:33 AM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News