दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों सर्दी और कोहरे का डबल अटैक जारी है. इन राज्यों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं सुबह और शाम के वक्त घने कोहरे ने लोगों की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ा दी हैं. सड़क यातायात हो या फिर रेल व हवाई सब प्रभावित हैं. जबकि दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का ताजा हाल-
जानें, दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. इस बीच आज गुरुवार को न्यूनतम तापमान के 6 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. वहीं इस दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां बढ़ते ठंड के साथ ही कोहरे की चादर और घनी होती चली जा रही है जिससे सुबह और शाम दृश्यता काफी कम रह गई है. इस वजह से यातायात काफी प्रभावित हुआ है और कई इलाकों में हादसे भी देखने को मिल रहे हैं. बुधवार सुबह दृश्यता घटकर 400 मीटर तक रह गई. अगर यहां के प्रदूषण की बात करें तो बुधवार शाम आनंदविहार इलाके में AQI 360 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है.
जानें, बाकि राज्यों के मौसम की जानकारी
दिल्ली-एनसीआर के अलावा मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है. इस दौरान हल्की हवा चलने की उम्मीद है, जिसके कारण कनकनी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली में लगातार बदल रहा मौसम, कोहरे के चलते यातायात प्रभावित, जानें अपने शहर का हाल
अगर पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो यहां ठंड का आलम ये है कि कई जगहों पर नदी-नाले और झरने जम गए हैं. अगले कुछ दिनों तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं.
राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार व झारखंड सहित कई राज्यों में पारा तेजी से लुढ़क गया है और शीतलहर जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
अगर दक्षिण भारत के राज्यों के मौसम की बात करें तो तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जबकि आंतरिक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सहित कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
Share your comments