देश की राजधानी में 17 नवंबर के दिन से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है. जैसा कि आप जानते हैं कि नवंबर का आधा से ज्यादा महीना बीत चुका है और अब जाकर लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में ऐसे विभाग का कहना है कि आज से दिल्ली में ठंड बढ़ने की संभावना है और आने वाले कुछ ही दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा जाने की संभावना है. ऐसे में आइए दिल्ली-NCR में आज का मौसम कैसा रहने वाला है इसके बारे में जानते हैं...
दिल्ली में ठंड की दस्तक
दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. बीते दो दिनों से राजधानी में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. वही, दिल्ली में अगर आज के तापमान की बात करें, तो आज न्यूनतम तापमान 16.05 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. IMD की ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 5 दिनों तक दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकता है. ऐसे में अभ दिल्ली और इसके आस-पास सटे राज्यों में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. लोगों ने अब रजाई और कंबल निकाल लिए है.
इन राज्यों में छाएगा कोहरा
मौसम विभाग के द्वारा जारी की रिपोर्ट के मुताबिक, आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक राजधानी समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य कई राज्यों में सुबह और शाम के समय कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा IMD ने अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम, उप-हिमालयी, बिहार और पश्चिम बंगाल में पूरे दिन कोहरे की स्थिति बने रहने की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, पढ़ें आईएमडी की लेटेस्ट रिपोर्ट!
वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. रात/सुबह के समय पश्चिमी असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.
Share your comments