देश के अलग-अलग इलाकों में मौसम का अलग-अलग मिजाज नजर आ रहा है. जहां एक ओर दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है तो वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. जबकि उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह मौसम का मिजाज बदल गया और कई जगहों पर हल्की बुंदाबांदी देखने को मिली है. ऐसे में चलिए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल-
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, ठंड के बीच बारिश का नाजारा
दिल्ली और एनसीआर में आज मंगलवार की सुबह मौसम का मिजाज बदल गया. यहां आज सुबह से कई जगहों पर बादलों का डेरा नजर आ रहा है. वहीं कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. हालांकि बारिश की रिमझिम फूहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. लेकिन माना जा रहा है कि हल्की बारिश की वजह से यहां अब ठंड बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Rainfall & Snowfall Alert: पहाड़ो में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गिरा तापमान, इस राज्य में बारिश के कारण स्कूल बंद
मौसम विभाग की माने तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वही नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में अगले तीन दिन तक हल्की धुंध छाई रहेगी. वही कल यानी बुधवार से दिल्ली में तापमान में कमी आने के साथ ठंड बढ़ने के आसार हैं. हालांकि दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर भी है और वो ये है कि यहां की एयर क्वालिटी में हल्का सुधार हुआ है. यहां एक्यूआई अब 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है.
पहाड़ों में बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ा 'कोल्ड अटैक'
इन दिनों पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी देखने को मिल रही है, जिसके बाद पूरे उत्तर भारत में 'कोल्ड अटैक' बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों की बर्फीली हवाओं से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जायेगी. वही मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में धुंध छाने से विजिबिलिटी कम हो जायेगी और उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले एक हफ्ते के अंदर दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में धुंध बढ़ सकती है, जिससे कोल्ड अटैक का दौर जारी होगा.
इन राज्यों में होगी आज बारिश
सबसे पहले अगर बात तमिलनाडु के मौसम की करें तो यहां कई शहरों में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है. इसी के मद्देजनर मयिलादुथुराई जिले के सिरकाजी और थारंगमपडी तालुकों में आज मंगलवार को स्कूल बंद किए गए हैं. आज भी मौसम विभाग ने यहां के कई शहरों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
तमिलनाडु के अलावा आज पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, केरल और माहे में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है.
Share your comments