Today's Weather Update: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और साथ ही देश में कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है. ऐसे में देशवासियों को कई तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, भारत के विभिन्न राज्यों में आज और आने वाले कुछ दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. आइए देशभर में आज का मौसम कैसा रहने वाला है. इसकी ताजा अपडेट जानते हैं...
दिल्ली में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगस्त के पहले हफ्ते में दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है. वहीं तापमान में आज दिल्ली में 27-29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों के दौरान कुछ भारत विभिन्न राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि अगले 2 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में जारी रहने की संभावना है.
दक्षिण भारत में आज तमिलनाडु में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है. साथ ही पश्चिम भारत में भी आज से लेकर आने वाले दिनों तक हल्की/मध्यम से वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
IMD की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज उत्तराखंड, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नागालैंड, पूर्वी राजस्थान, मणिपुर, मिजोरम, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम और त्रिपुरा के कई इलाकों में भारी के साथ तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है.
Share your comments