Weather Update: भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश से मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है. इसी कड़ी में IMD ने आज की मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट (latest weather updates) जारी कर दी है. कई हिस्सों में मौसम का आलम यह है कि ठंड फिर से आ गई है, जिसके चलते लोगों को सर्दी-जुकाम का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा आज का मौसम (Today's weather will be like this in Delhi)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जिसके चलते यहां के लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. जिसके चलते तापमान में थोड़ी गिरावट (Slight drop in temperature) दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आज दिन के समय दिल्ली के कुछ स्थानों पर मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले 2 दिनों तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. बताया जा रहा है कि 24 मार्च के दिन गरज के साथ दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इन शहरों में होगी आज बारिश (It will rain in these cities today)
मौसम विभाग की रिपोर्ट (IMD Report) के मुताबिक, अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और साथ ही यह भी अनुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 से 3 घंटों के दौरान करनाल, गन्नौर (हरियाणा) गंगोह, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, दौराला, मेरठ, संभल (यूपी) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ेंः मौसम में बदलाव से लोगों का हुआ बुरा हाल, अगले 24 घंटे में इन शहरों में होगी बारिश
कि आज गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य कई बड़े शहरों में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है. इसके अलावा IMD ने यह भी चेतावनी जारी की है कि हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है.
Share your comments