1. Home
  2. सफल किसान

10,000 किसानों की बदली किस्मत, यह संगठन बना किसानों का साथी, यहां जानें पूरी कहानी

किसानों के सामने यह एक बहुत बड़ी समस्या है, लेकिन आंध्र प्रदेश के एक किसान उत्पादक संगठन ने दाम सही न मिलने की समस्या को खोज निकाला है.

देवेश शर्मा
This producer organization of Andhra Pradesh changed the fate of farmers
This producer organization of Andhra Pradesh changed the fate of farmers

खेती किसानी में रसायनों के बढ़ते उपयोग के कारण वायु और मृदा प्रदूषण का स्तर भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, लेकिन किसानों को जैविक खेती से जोड़ने के बाद उन्हें अच्छे दाम दिलाना एक बढ़ी चुनौती है.

किसानों के सामने यह एक बहुत बड़ी समस्या है, लेकिन आंध्र प्रदेश के एक किसान उत्पादक संगठन ने दाम सही न मिलने की समस्या को खोज निकाला है. इस संगठन ने किसानों को जैविक खेती के साथ-साथ ट्रेनिंग देने का भी काम किया, जिसके चलते किसानों को एक बेहतर रणनीति बनाने में सहायता हुई और जैविक उत्पादों के 15 फीसदी तक अधिक दाम मिले.

ये भी पढ़ें: IIM से पढ़ाई करके छोड़ दी अच्छी खासी नौकरी, अब Integrated Farming से लाखों रुपए कमा रही ये महिला

एक छोटे से समूह से हुई थी शुरुआत

आंध्र प्रदेश के इस किसान उत्पादक संगठन की शुरुआत साल 2009 में हुई थी और चार साल के अंदर इस समूह ने काफी सफलता हासिल की. साल 2013 में इस समूह ने खुद को 'सहज अहरम प्रोड्यूसर्स लिमिटेड' के नाम से कंपनी के रुप में रजिस्टर्ड करवाया और अपनी यात्रा जारी रखी. इतने कम समय में 'सहज अहरम प्रोड्यूसर्स लिमिटेड' ने ऑर्गेनिक खेती करने वाले 23 किसानों के समूह, 9000 किसान, 180 गांवों को अपने तहत जोड़कर रखा है.

इस कंपनी ने किसानों की जिंदगी में किए ये बड़े बदलाव

इस किसान उत्पादन संगठन ने सालों के प्रयास के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 10 हजार किसानों की जिंदगी में काफी बदलाव किए हैं. जैसे- किसानों को जैविक खेती की ट्रेनिंग, फसलों की रसायनमुक्त सुरक्षा, उपज का भंडारण के साथ-साथ उपज का प्रसंस्करण करके बाजार में बेहतर दाम दिलवाना इत्यादि. इसके अलावा जैविक खेता करने वाले किसानों को जैविक सर्टिफिकेट प्राप्त करने में भी सहायता की है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस संगठन से जुड़े किसानों ने रासायनिक कीटनाशक की जगह पर पूरी तरह से जैविक खरपतवार नाशी, कीटनाशक और रोगनाशी दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मार्केटिंग में कर रहे किसानों की सहायता

किसानों को फसल की सही उपज दिलाने के लिए सहज अहरम प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने 6 जिलों में अपने फूड हब भी स्थापित किए गए हैं. यहां किसानों के जैविक उत्पादों की प्रोसेसिंग और भंडारण किया जाता है और जैविक उपज का प्रसंस्करण करके खाद्य पदार्थ, कॉस्मेटिक और लाइफ स्टाइल बेस्ट प्रॉडक्ट बनाये जाते हैं, जिन्हें ऑनलाइन बाजार में काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

English Summary: This producer organization of Andhra Pradesh changed the fate of farmers Published on: 01 September 2022, 06:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News