1. Home
  2. सफल किसान

Success Story: शिमला मिर्च ने बदली इस दिव्यांग किसान की किस्मत, सालाना हो रही करोड़ों की कमाई

1 बीघा जमीन से शिमला मिर्च की खेती शुरू की, जिसके बाद जानकारी व अनुभव के अभाव के कारण फसल बर्बाद हो गई, फिर भी हार नहीं मानी अब हो रही करोड़ों की कमाई.

निशा थापा
Capsicum Farming
Capsicum Farming

उतर प्रदेश के रहने वाले आलोक, शिमला मिर्च से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. बता दें कि उनका जीवन बेहद संघर्ष भरा व गरीबी में बीता है. जिससे उनके परिवार का भरण पोषण भी पूरा नहीं हो पाता था. उनके पास केवल 5 बीघा जमीन थी. जिसके भरोसे उनके परिवार का गुजारा होता था.

कैसे की शिमला मिर्च की खेती

आलोक एक दिव्यांग किसान है. बचपन में पोलियो के कारण वह दिव्यांग हो गए. परिवार में पहले से ही माता और बहन दिव्यांग थीं. ऐसे में पिता के लिए संघर्ष के साथ परिवार का जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो गया था. उनकी आमदनी का जरिया केवल खेती ही था. गरीबी के दौर में आलोक के जीवन में एक पत्रिका मसीहा बनक उभरा. उन्होंने एक पत्रिका में शिमला मिर्च उगाने की पद्धति को पढ़ा और शिमला मिर्च की खेती शुरू कर दी.

नुकसान के साथ हुई शुरूआत

शिमला मिर्च की खेती की शुरूआत 1 बीघा जमीन के साथ हुई. इस क्षेत्र में अनुभव की कमी के कारण उन्हें पहली बार भारी नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन कहते हैं ना असफलता ही सफलता की कुंजी होती है. बस फिर उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा और बिना हार माने फिर से शिमला मिर्च की खेती करनी शुरू कर दी.

शिमला मिर्च से होने लगा फायदा

किसान आलोक का दूसरा प्रयास सफल रहा. धीरे-धीरे उन्हें मुनाफा होने लगा. इसके बाद उनके जज़्बे को और आगे बढ़ाया सोशल मिडिया ने. जहां से उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक को अपनाकर ऑर्गेनिक पद्धति के आधार पर शिमला मिर्च की खेती की शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: Benefits Of Capsicum Seeds: शिमला मिर्च के बीज होते हैं बेहद पौष्टिक, जानिए इसके लाजवाब फायदे

इस बार उन्होंने जोखिम उठाया और 40 बीघा जमीन किराए पर लेकर खेती शुरू कर दी. जिससे उन्हें 1 करोड़ रुपए की आमदनी प्राप्त हुई. बता दें कि इस दौरान उनकी फसल की लागत 15 लाख रुपए आई और 85 लाख रुपए का उन्हें लाभ मिला.

इसके साथ वह अपनी प्रेरणा से प्रेरित होकर क्षेत्र के 500 से अधिक किसानों  को प्रशिक्षण दे रहे हैं. आलोक से प्रशिक्षण लेकर किसानों ने शिमला मिर्च की खेती शुरू कर दी है. अब वह भी अब अच्छी कमाई कर रहे हैं.

English Summary: Success Story: Capsicum changed the fortune of this handicapped farmer, earning crores annually Published on: 21 September 2022, 05:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News