1. Home
  2. सफल किसान

Success Story: नौकरी छोड़ देवेंद्र सिंह ने खेती और वानिकी में आजमाया हाथ, अब सालाना कमा रहे लाखों रुपये

Safal Kisan: प्रगतिशील किसान देवेंद्र सिंह सीबीएसई की सरकारी नौकरी को छोड़कर खेती और वानिकी कर रहे हैं. वह अपने खेत में अमरूद समेत कई अन्य फलों की बागवानी के साथ-साथ गन्ने की खेती/Sugarcane Field भी करते हैं, जिससे वह हर साल करीब 10 लाख रुपये तक का मुनाफा प्राप्त कर लेते हैं-

लोकेश निरवाल
अमरूद और गन्ने की खेती
अमरूद और गन्ने की खेती

Success Story: आज के आधुनिक समय में खेती किसानों के लिए मुनाफा का सौदा साबित होती जा रही है. देखा जाए तो हमारे देश में ऐसे भी किसान हैं, जो खेती-किसानी कर नौकरी से भी कहीं अधिक मोटी कमाई कर रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़कर खेती में अपना भविष्य बना रहे हैं. ऐसे ही एक किसान देवेंद्र सिंह है, जो सीबीएसई की सरकारी नौकरी/ CBSE Government Job को छोड़कर खेती और वानिकी कर रहे हैं. बता दें कि प्रगतिशील किसान देवेंद्र सिंह किसान होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. यह सन् 1995 से खेती करते आ रहे हैं. अगर शिक्षा की बात करें, तो इन्होंने डबल एम.ए और बी.एड किया है.

देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने सीबीएसई की सरकारी नौकरी को छोड़कर खेती को अपना भविष्य बनाया. प्रगतिशील किसान देवेंद्र सिंह के पास लगभग साढ़े चौदह एकड़ जमीन है, जिसमें वह अमरूद समेत कई अन्य फलों की बागवानी के साथ-साथ गन्ने की खेती/Sugar Cane Field भी करते हैं. देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह मुख्य रूप से अपने खेत में गन्ने की खेती करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में मैंने तीन एकड़ खेत में सोयाबीन की भी खेती की थी.

किसान ने पॉपुलर की खेती में किया कुछ नया

प्रगतिशील किसान देवेंद्र सिंह के अनुसार, वह गन्ने की कई किस्मों की खेती करते हैं जिसमें 006 और 198 समेत कई किस्में शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वह पॉपुलर और यूकेलिप्टस के पेड़ की भी खेती करते हैं. वह पॉपुलर का एक पौधा अन्य किसानों को 40 रुपये में बेचते हैं. उन्होंने पॉपुलर की खेती में कुछ नया करने अधिक मुनाफा पाने के लिए खेत के पुराने पेड़ की छटनी कराकर उनकी बड़ी-बड़ी डंडी खेत में लगाई, जोकि करीब 4-4 फुट की एक टहनी थी, जिससे उन्हें काफी अच्छा लाभ मिला है. आगे उन्होंने कहा कि पॉपुलर का पेड़ पूरी तरह से लगभग 6 साल में तैयार हो जाता है. वहीं, यूकेलिप्टस का पेड़ साढ़े चार साल में तैयार हो जाता है.

प्रगतिशील किसान देवेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास फिलहाल अभी 2000 पॉपुलर के पेड़ हैं और 2000 यूकेलिप्टस के पेड़ हैं. वहीं, अगर हम फसलों की बात करें, तो किसान देवेंद्र सिंह के पास गन्ने का कुल रकबा 8 एकड़ है. वह अपने गन्ने की फसल को सीधे मील पर भेजते हैं. देवेंद्र सिंह को प्रति एकड़ गन्ने की फसल 400 से 450 क्विंटल उपज पिछले साल प्राप्त हुई है. इस तरह से वह हर साल गन्ने की अच्छी उपज प्राप्त करते आ रहे हैं.

फसलों से सालाना 10 लाख रुपये का मुनाफा

अगर गन्ने की खेती में लागत की बात करें तो किसान देवेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी गन्ने की फसल में प्रति एकड़ लागत लगभग 40 हजार रुपये तक आती है. वहीं, मुनाफा 80-85 हजार रुपये मिल जाता है. अगर मुनाफे की बात करें तो देवेंद्र सिंह के अनुसार उनकी सभी फसलों से सालाना कुल मुनाफा लगभग 10 लाख रुपये मिल जाता है.

वही, प्रगतिशील किसान देवेंद्र सिंह ने कृषि जागरण के माध्यम से देश के किसानों के लिए कहा कि अगर किसान दिल से खेती करें, तो वह काफी अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को खेती की ओर रुख करनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को खेती करना जरूर सीखाना चाहिए, ताकि वह अपना भविष्य खेती-किसानी में आसानी से बना सकें. देवेंद्र सिंह ने बताया कि मैं अपने बेटे को भी खेती बहुत ही शौक के साथ सिखा रहा हूं. ताकि बेटा खेती करे और शौक के साथ करें. किसान देवेंद्र सिंह के मुताबिक, जो खेती शौक के साथ करता है, उसकी कोई भी कीमत नहीं हो सकती है.

English Summary: Safal kisan Farmer Devendra Singh left his government job tried his hand in farming forestry Horticultural Crops Sugarcane Cultivation Guava Cultivation ganne ki kheti Published on: 09 January 2024, 11:21 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News