कहते हैं ना इंसान अगर मेहनत करें तो अपने सपनों को आसानी से पूरा कर लेता है. आज हम आपको ऐसी ही एक कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर एक नई कामयाबी हासिल की है. जी हां यह एक 44 वर्षीय रंजीत बरूआ है. जो असम के रहने वाले है. यह चाय के इतने शौकीन हैं, कि अगर कोई इनसे पूछता है कि आपका जीवन कैसा है, तो यह चाय को ही अपना जीवन बताते हैं.
रंजीत बताता है कि लगभग 20 साल अलग-अलग चाय कंपनियों में काम करने के बाद मैंने अपने अनुभव से ‘Aromica Tea‘ नाम से एक Assam Tea Startup बिजनेस की शुरुआत की.
रंजीत का यह बिजनेस शुरू करना का मुख्य उद्देश्य चाय को स्वास्थ्य के साथ जोड़ना और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बेहतरीन चाय का स्वाद महसूस करवाना है. रंजीत के इस एग्जॉटिक चाय के ग्रुप ने समाज में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
तीखी मिर्ची की चाय (Hot Pepper Tea)
आपको बता दें कि कुछ समय पहले रंजीत की तैयार की हुई मिर्ची फ्लेवर चाय को काफी लोगों ने पसंद किया था और साथ ही इस चाय को लोगों ने देश में काफी फेमस भी किया. रंजीत ने इस चाय को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च की चाय (chilly assam tea) के साथ मिलाकर तैयार किया है. इसी के साथ रंजीत दुनिया भर में अपनी चाय के लिए जाना जाता है. वर्तमान समय में यह 10 से अधिक देशों में अपनी ब्लेंड चाय के स्वाद को पहुंचाने का काम कर रहे हैं. रंजीत के मुताबिक, उन्हें हर महीने चाय के लिए 50 से ज्यादा ऑर्डर विदेश से मिलते हैं.
चाय के पैकेट से उगेगा पौधा (Plant will grow from tea packet)
रंजीत ने चाय के साथ-साथ रोंगाली टी नाम से एक ईको-फ्रेंडली पैक को भी तैयार किया है. जिसे उन्होंने इस साल के अप्रैल माह में ही बनाया है और इसमें बहुत जल्दी सफलता हासिल भी की है. रंजीत का कहना है कि अगर हम इस पेपर का इस्तेमाल करने के बाद मिट्टी में डाल दें तो इससे उस मिट्टी में पौधा उगना शुरू हो जाता है. रंजीत ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए समाज में खुशियां और चारों तरफ हरियाली फैलाने के लिए इस पैकेजिंग की शुरुआत की है. जिससे लोग कम समय में अपने घर में पौधों को सरलता से उगा सके.
रंजीत ने बताया कि हमे ईको-फ्रेंडली चाय पैक (Eco Friendly Tea Pack) से लोगों का बहुत प्यार मिला है. खास तौर पर स्कूल के बच्चों ने ईको-फ्रेंडली चाय पैक को बहुत पसंद किया. स्कूल के बच्चों ने मुझे कॉल कर के सीड पेपर की मांग की जिससे वह भी सरलता से पौधे लगा सकें.
रंजीत का मानना है, जो देख नहीं सकते हैं, उन्हें भी अपने सभी प्रोडक्ट्स की सही जानकारी के बारे में पता होने का पूरा हक है. रंजीत के इस प्रोडक्ट्स को दिल्ली की एक प्रदर्शनी में भी बहुत पसंद किया गया था. आपको बता दें कि बाजार में चाय के ईको-फ्रेंडली 100 ग्राम के पैकेट (eco friendly packaging) की कीमत लगभग 300 रुपए तक है.
50 से ज्यादा लोगों को दिया काम
रंजीत ने अपने इस बिजनेस की शुरुआत लगभग 20 लाख रुपए की लागत के साथ की थी और आज के समय में उसके पास 50 से ज्यादा लोग काम करते हैं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं काम करती हैं. वर्तमान समय में रंजीत की कंपनी 42 तरह की अलग-अलग चाय को तैयार करके बेच रही है. रंजीत का कहना है कि आने वाले कुछ ही समय में हम गोल्ड ब्लेंड वाली चाय को भी तैयार करने वाले हैं.
Share your comments