1. Home
  2. सफल किसान

स्ट्रॉबेरी की खेती से मेरठ के सेवाराम हुए मालामाल, महाराष्ट्र से मंगाए थे पौधे

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर परंपरागत तरीके से गन्ने की खेती होती है. लेकिन अब यहां के गन्ना किसानों का रुझान फूलों और फलों की खेती तरफ तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे ही यहां के अमरपुर गांव के किसान सेवाराम पहले गन्ने की खेती करते थे लेकिन अब वे एक एकड़ में स्ट्राबेरी ऊगा रहे हैं. जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. वहीं क्षेत्र अन्य किसानों का रुझान भी अब आधुनिक खेती को ओर बढ़ रहा है. तो आइये जानते हैं कि सेवाराम की सफलता की कहानी.

श्याम दांगी
Strawberry Cultivation
Strawberry Cultivation

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर परंपरागत तरीके से गन्ने की खेती होती है. लेकिन अब यहां के गन्ना किसानों का रुझान फूलों और फलों की खेती तरफ तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे ही यहां के अमरपुर गांव के किसान सेवाराम पहले गन्ने की खेती करते थे लेकिन अब वे एक एकड़ में स्ट्राबेरी ऊगा रहे हैं. जिससे उन्हें  अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. वहीं क्षेत्र अन्य किसानों का रुझान भी अब आधुनिक खेती को ओर बढ़ रहा है. तो आइये जानते हैं कि सेवाराम की सफलता की कहानी.   

महाराष्ट्र से लाए 16 हजार पौधे

सेवा राम ने बताया कि वे पहले गन्ने की परंपरागत खेती करते थे लेकिन कई बार लागत भी नहीं निकलती थी. यही वजह थी कि मैंने स्ट्राबेरी की खेती शुरू कर दी. इसके लिए महाराष्ट्र के महाबलेश्वर से 16,000 स्ट्रॉबेरी के पौधे मंगाए गए थे. आगे उन्होंने बताया कि स्ट्राबेरी की खेती में वे सिंचाई ड्रिप पद्धति करते हैं. जिससे पौधे में पर्याप्त नमी बनी रहती है और पौधे की बढ़वार भी अच्छी होती है. आखिर सेवाराम की मेहनत रंग लें और अब लगाए पौधों में स्ट्राबेरी आना शुरू हो गई है. 

विंटर डाउन किस्म लगाई

उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल सितम्बर महीने में उन्होंने विंटर डाउन किस्म की स्ट्राबेरी के पौधे लगाए. जिसमें लगभग 2 लाख रुपये का खर्च आया. अब पौधे में फल आना शुरू हो गया है. हर चार-पांच दिन में स्ट्राबेरी की तुड़ाई करके बाजार ले जाते हैं. उनका कहना हैं कि यदि अधिक पैदावार होगी तो उत्पादन को दिल्ली मंडी भी ले जा सकते हैं. 

अन्य किसानों का रुझान भी

बता दें कि सेवाराम पहले अन्य किसानों की तरह गन्ने की खेती करते थे लेकिन फिर मन उठ गया तो स्ट्राबेरी की खेती शुरू कर दी. उन्होंने लगभग एक एकड़ में गन्ना लगाया है जिससे अच्छी आमदानी शुरू हो गई है. मार्च महीने तक स्ट्राबेरी का उत्पादन होगा. इधर, सेवाराम को देखकर क्षेत्र के अन्य किसानों का रुझान भी बागवानी की तरफ बढ़ रहा है. 

English Summary: Meerut's farmer sewaram is earning well from strawberry cultivation Published on: 12 January 2021, 07:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News