1. Home
  2. सफल किसान

पद्मश्री भारत भूषण ने बताया Organic Farming का बेस्ट फॉर्मूला, आमदनी होगी दोगुनी

Organic Farming किसानों के लिए एक अच्छा और सफल प्रयोग माना जाता है, इसलिए बुलंदशहर के सफल किसान भारत भूषण त्यागी ने जिले के किसानों को जैविक खेती के लिए वैज्ञानिक सलाह दी है.

स्वाति राव
Agriculture news 2022
Agriculture news 2022

खेतीबाड़ी आज के समय में एक किसानों के लिए एक अच्छी आमदनी का जरिया हो गयी है. खेतीबाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए देश के विभिन्न वैज्ञानिकों ने नई तकनीकों पर सफल प्रयोग भी किये हैं. आज एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि एक जैविक खेती करते हैं.

जिन्होंने आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते हुए लगभग कई तरह की खेती में सफल प्रयोग किया है. जी हाँ, जिस किसान की बात कर रहे हैं, उनका नाम भारत भूषण त्यागी है. जिन्होंने आर्गेनिक खेती में सफलता हासिल कर देश में पद्मभूषण का सम्मान पाया है.

भारत भूषण त्यागी का परिचय (Introduction Of Bharat Bhushan Tyagi)

भारत भूषण बुलंदशहर के रहने वाले साधारण एक किसान है. इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से विज्ञान वर्ग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रखी है. भरत भूषण का कहना है कि भविष्य में एक अच्छी नौकरी करने का इरादा था, लेकिन उनके पिताजी का मन था कि उनका बेटा घर की खेती बाड़ी का काम ही सम्भाले, क्योंकि उनके पिता जी का मानना था कि आने वाले समय में खेती बाड़ी का कारोबार ही सबसे सफल करोबार साबित होगा.

इसलिए अपने पिताजी की बात का मान रख कर सफल किसान भारत भूषण त्यागी ने साल 1976 में अपनी रूचि भी खेती की ओर बढ़ा ली. इसके बाद भारत भूषण ने आधुनिक खेती के दौरान इस बात पर गौर फ़रमाया कि यह खेती का कार्य लागत आधारित होता है,  जिसमें जुताई, बीज, खाद, सिंचाई, कीटनाशकों के बल पर ही खेती की जाती है. ये आम किसान  के लिए काफी महंगी खेती भी है, क्योंकि किसान जुताई, खाद, बीज, दवाई के लिए बाजार पर निर्भर होना पड़ता है.

इसे पढ़िए - प्रकल्प संजीवनी पद्धति से रासायनिक खाद मुक्त जैविक खेती करना है मुमकिन

भारत भूषण का कहना है कि आधुनिक खेती के लिए कई विकल्प भी तलाशे हैं, जो कि इस प्रकार है - जैविक खेती, सेंद्रिय खेती, जीरो बजट खेती आदि कई नामों से जाना जाता रहा है. इस तरह की खेती से  किसानों को कई अधिक लाभ भी मिलते हैं, लेकिन यह तकनीक  टिकाऊ समाधान साबित नहीं होता है. इसीलिए भारत भूषण त्यागी टिकाऊ समाधान और आर्थिक समृद्धि को ध्यान में रखते हुए खेती का कोई तरीका प्रकृति की व्यवस्था के साथ हो, इस तलाश में आगे बढ़ते रहे.

जैविक खेती की ओर बढ़ता रुझान (Growing Trend Towards Organic Farming)

इसमें आगे बढ़ते हुए जैविक खेती को और अपना रुझान बढाया और जिले के किसान भाईयों को जैविक खेती के लिए प्रेरित भी किया.भारत भूषण त्यागी ने कहा कि खेती एक अच्छी कमाई के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है. इसके लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है. कम जगह में ही किसान बहुत आसानी से खेती में अपनी मेहनत से अच्छा मुनाफा कमा सकता है. जैविक खेती के लिए अधिक जमीन की कोई खास जरूरत नहीं होगी.

English Summary: India's best organic farmer Bharat Bhushan Tyagi gave best tips for organic farming Published on: 02 May 2022, 05:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News